उत्तराखंड में यहाँ युवक करता रहा गिफ्ट का इंतजार, फेसबुक वाली ने लगा दिया लाखों का चूना…..

हल्द्वानी : अक्सर सोशल मीडिया के जरिए नए लोगों से दोस्ती और बातचीत आप भी करते रहते होंगे। ऐसे में कई बार ये दोस्ती और भरोसा कितना महँगा बैठ जाता है ये आपको इस पूरे मामले को पढ़कर पता चलेगा।

दरअसल मामला हल्द्वानी शहर का है जहाँ विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर एक युवक से लाखों की ठगी कर ली गई। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में ग्राम हरिपुर नायक, कमलुवागांजा निवासी हयात सिंह रौतेला ने कहा है कि बीते दिनों उसे फेसबुक पर ऐन मिशेल लोपेज नामक विदेशी महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई।

इसके बाद दोनों की व्हाट्सअप में चैटिंग होने लगी। वहीं बीते अगस्त में आरोपी महिला ने उसे कुछ उपहार व विदेशी मुद्रा भेजने की बात कही। इस बीच उसे एक अन्य महिला ने दिल्ली एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी बनकर फोन किया और पार्सल में 30 हजार यूएस डालर व 16 लाख के स्वर्णाभूषण आने की बात कही। बताया कि यह रकम व आभूषण लेने के लिए उसे टैक्स के तौर पर कुछ रकम जमा करने पड़ेंगे।

इस पर उसने आरोपी महिला द्वारा बताये गये बैंक खातों में 19 लाख की रकम जमा करवा दी। लेकिन उसे न तो पार्सल ही मिला और न ही रकम वापस की गई। इस पर उसे ठगे जाने का आभास हुआ और वह पुलिस की शरण में पहुंचा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *