हरिद्वार की पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चंद घंटों में लक्ष्मी नारायण मंदिर में चोरी करने वाले चोर को पकड़ा….

 

हरिद्वार : शुक्रवार को मोहन उपाध्याय गुसाई गली खेमानंद मार्ग भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा चौकी हरकी पैड़ी पर आकर सूचना दी कि गुरुवार की रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर रखी भगवान की चरण पादुका, श्रृंगार के गहने व नकदी चुरा ली है।

हरकी पौड़ी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल पर स्थित मंदिर में हुई चोरी की घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिनके द्वारा हरकी पौड़ी रोड़ी, बेलवाला एवं आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया साथ ही क्षेत्र में रहने वाले खानाबदोश व्यक्तियों से पूछताछ की गई।

पुलिस को सूचना मिलने के चंद घंटों पश्चात ही चोरी करने वाले अभियुक्त दीपक शर्मा s/o राजकुमार शर्मा, निवासी जगाधरी जमुना नगर हरियाणा हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से चोरी गई चरण पादुका गहने व नकदी बरामद कर ली गई।
पुलिस द्वारा चंद घंटों में ब्रह्मकुंड स्थित स्वामीनारायण मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार एवं चोरी गए माल की शत-प्रतिशत बरामदगी से स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *