हरिद्वार महाकुंभ कोरोना जांच घोटाले में SIT टीम ने की पहली गिरफ्तारी….
हरिद्वार : उत्तराखंड में हुए हरिद्वार महाकुंभ घोटाले में कोरोना जांच फर्जीवाड़े कि लगातार जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है ऐसे में एसआईटी ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा निवासी आशीष को गिरफ्तार किया गया है आशीष को कोर्ट में पेश किया जा रहा है दूसरी ओर मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के मल्लिका पंत व शरत पंत को गिरफ्तारी से स्टे मिला हुआ है आपको बता दें आज सिग्नल बालक के लिए काम करता था पुलिस की गिरफ्त में आया आशीष नलवा लैब को टेस्टिंग के लिए मैन पावर व अन्य सामान उपलब्ध कराता था आरोपी आशीष कोरोनावायरस के डाटा फीडिंग का काम भी देखता था कुल मिलाकर अब गिरफ्तारयों का दौर शुरू हो सकता है।