हरिद्वार के एक प्राइवेट अस्पताल ने छिपाएं कोरोना मौतो के आंकड़े,प्रशासन की कार्रवाई तैयारी।
हरिद्वार : एक तरफ जहां लोग ऑक्सीजन और हॉस्पिटल में बेड के लिए ग्रस्त है वही हरिद्वार जिले के एक निजी हॉस्पिटल में 19 दिनों के बाद कोरोना के कारण 65 मरीजों की मौत का खुलासा हुआ है। हरिद्वार स्थित बाबा बर्फानी हॉस्पिटल प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत सूचना स्वास्थ्य विभाग को नही दी है।
हॉस्पिटल में 25 अप्रैल से 12 मई तक उपचार के दौरान 65 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी। लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना राज्य कोविड कंट्रोल रुम को नहीं दी गई। सरकार द्वारा पूर्व में भी कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों को यह आदेश दिए गए थे की कोरोना मरीजों की मौत की सूचना 24 घंटे के भीतर राज्य को कोविड कंट्रोल रूम को दी जाए।
राज्य कोविड कंट्रोल रूम के चीफ ऑपरेटर ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी का कहना है की कोरोना मरीजों की मौत की सूचना समय पर ना देने के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और इस पर कार्रवाई भी की जाएगी।