पार्षद पति के खिलाफ दी तहरीर, सरकारी सम्पत्ति को तोड़ने और काम में बाधा डालने का आरोप…..
रूड़की। सरकारी संपत्ति को हताहत करने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने आरोप लगाते हुए रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में वार्ड पार्षद पति के खिलाफ नगर निगम के सर्किल सुपरवाइजर की ओर से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
रुड़की नगर निगम के सर्किल सुपरवाइजर जगदीश कुमार ने सोलानीपुरम वार्ड के पार्षद पति रमेश जोशी के खिलाफ तहरीर दी है सुपरवाइजर के द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि वार्ड पार्षद पति रमेश जोशी द्वारा वार्ड नंबर 4 खंजरपुर में स्थित कूड़ेदान को क्षतिग्रस्त करने के साथ सरकारी कार्य में बाधा डाली गई।
तहरीर सुपरवाईजर ने वीडियो और फ़ोटो साक्ष्य के रूप में कोतवाली पुलिस को दिए है। वहीं इस सम्बंध में पार्षद पति रमेश जोशी का कहना है कि उन्होंने कोई कूड़ेदान नही तोड़ा। उनका कहना है कि इस सम्बंध में नगर आयुक्त को उनकी ओर से पत्र दिया गया है और बताया गया है कि उक्त कूड़ेदान उनके वार्ड क्षेत्र में है और लोगों की परेशानी को देखते हुए उंस कूड़ेदान को उंस स्थान से हटाना है। वहीं कोतवाली प्रभारी राजेश साह का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है।