एटीएम बदलकर और कर देते थे खाता खाली-नकदी 6 कार्ड और लग्जरी कार के साथ दो गिरफ्तार……
रुड़की। एटीएम बदलकर पैसे निकालने की घटना को अंजाम देने के दो आरोपी भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं आरोपियों के पास से 90 हजार की नकदी, 6 एटीएम और एक लग्जरी कार बरामद की है।
सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि बादी विजय कुमार पुत्र सरदार सिंह निवासी करौली थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा 14 फरवरी को भगवानपुर में मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें बताया गया था कि उसकी पुत्री एटीएम भगवानपुर से पैसे निकालने गई थी तो कुछ लोगों द्वारा उसकी पुत्री को झांसा देकर एटीएम बदल लिया। और फिर अलग अलग जगह से एक लाख रुपए उसके खाते से निकाल दिए गए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की और एटीएम के सीसीटीवी आदि खंगाले और सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड राजस्थान दिल्ली उत्तर प्रदेश आदि स्थानों पर प्रचार प्रसार किया गया आज 28 फरवरी को अनुज पुत्र सतपाल निवासी लहबोली कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार, अंकित पुत्र चंद्रभान निवासी मरतोली थाना देवबंद जिला सहारनपुर को मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 6 टीम और 90,000 की नकदी और एक सियाज कार बरामद हुई है।
पकड़े गए आरोपी अनुज ने बताया कि वह इसी अपराध में 2020 में थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से जेल गया था और 2 महीने पहले ही छूट कर आया है इसके अलावा उन्होंने जोधपुर राजस्थान जयपुर एवं अन्य जगह पर भी घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने बताया कि उसका साथी अनिकेत एटीएम के बाहर रखीरतास के आने के बाद सूचना दे देता है जिसके कारण व पुलिस के आने से पहले मौका देख कर फरार हो जाते हैं।
वही एक साथी नीटू जो कि मुजफ्फरनगर जेल में बंद है और दूसरा साथी परवेज जो कि बहादराबाद का रहने वाला है और रोशनाबाद जेल में बंद है सभी मिलकर घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष पीडी भट्,उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह, प्रकाश राणा, कांस्टेबल सचिन कुमार, सुधीर कुमार और चालक लाल सिंह शामिल रहे