देहरादून में वसंत विहार निवासी युवक ओमिक्रोन संक्रमितों के साथ फ्लाइट में आया, महकमे ने किया ट्रेस, घर पर सैंपल लेकर किया गया….

देहरादून : वसंत विहार निवासी एक युवक ओमिक्रोन संक्रमितों के साथ फ्लाइट में आने की सूचना पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। युवक को ट्रेस करने के बाद विभाग ने उसे घर पर ही isolate किया है। उसका सैंपल लेने के साथ ही jenome sequensing की जा रही है।

नौकरानियों के लिए गए सैंपल
दून निवासी दंपति की कोविड रिपोर्ट भी मंगल को कोविड पॉजिटिव आई है। सबसे चिंताजनक यह कि दंपति हाल ही में दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमित अपने रिश्तेदारों के संपर्क में थे।

जिले के सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती के अनुसार दंपति ने बताया कि वह परिवार से मिलने दिल्ली गए थे। दिल्ली में उनके परिवार के तीन सदस्यों को ओमिक्रौन संक्रमण पुष्टि हुई है। दंपति का कोरोना जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए सैंपल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज पटेलनगर की वायरोलॉजी लैब भेजा गया है। बताया कि इनके रिश्तेदार हाल में कुवैत से लौटे थे। उन्होंने बताया की इनके संपर्क में रही दो नौकरियों को ट्रेस कर सैम्पल लिए हैं।

बताया कि यह लोग ओमिक्रॉन संक्रमित के संपर्क में आए हैं, इसलिए राजपुर रोड स्थित जिस अपार्टमेंट में रह रहे हैं उसे कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *