उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में पिछले चार सप्ताह से लगातार हो रही बढ़ोतरी, इससे संक्रमण को लेकर चिंता व चुनौतियां भी बढ़ी….
देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में पिछले चार सप्ताह से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे संक्रमण को लेकर चिंता व चुनौतियां भी बढ़ गई हैं। सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते सप्ताह राज्य में कोरोना के कुल 162 नए मरीज मिले, जो सितंबर के बाद एक सप्ताह में मिले सबसे अधिक मरीज हैं।
यानी पिछले 10 सप्ताह में सबसे अधिक मरीज बीते सप्ताह सामने आए हैं।चिंता की बात यह है कि संक्रमण इसी सप्ताह नहीं बढ़ा है, बल्कि पिछले चार सप्ताह से बढ़ ही रहा है और इस दौरान जांच भी बहुत कम हो रही है। कोरोनाकाल के 86वें सप्ताह 48 नए मरीज मिले थे, जो 87वें सप्ताह में बढ़कर 75 हो गए। 88वें सप्ताह में मरीजों की संख्या 81 रही। वहीं, 89वें सप्ताह में यह बढ़कर 88 पहुंची और इस सप्ताह 162 हो गई है।
एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनूप नौटियाल के अनुसार, यदि जांच बढ़ाई गई तो मरीजों की संख्या में इजाफा तय है। ऐसे में कम जांच के बावजूद बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय बन सकता है। पिछले सप्ताह एक लाख 75 हजार जांच का लक्ष्य था। जबकि केवल 77 हजार 630 जांच की गई। इस हिसाब से लक्ष्य से 45 प्रतिशत जांच कम हुई है। वहीं, कोविड अनुरूप व्यवहार को लेकर भी गंभीरता नहीं दिख रही। मास्क, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन को लेकर लोग बेपरवाह हैैं। इसे लेकर थोड़ी सख्ती भी जरूरी है।