उत्तराखंड में संभलकर रहे कोरोना गया नही है 2 मरीजो की हो गई मौत कई दिनों बाद आई मौत की खबर…..

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से कम हो रहा है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। राज्य में आज कोरोना के 14 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 343459 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 23 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 329738 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

इधर आज राज्य में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई।शुक्रवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 14 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 04 ,हरिद्वार से 02, नैनीताल जिले से 04, उधमसिंह नगर से 0 , पौडी से 01, टिहरी से 01, चंपावत से 02, पिथौरागढ़ से 0, अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0 ,उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 343459 मरीजों में से 329738 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6090 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7393 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 238 है। इधर रिकवरी रेट 96.01 प्रतिशत पहुंच गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *