कोरोना ब्रेकिंग : हरिद्वार के पिछले रिकॉर्ड टूटे ,उत्तराखंड में कोरोना ब्लास्ट-1925 नए मामले-13 की हुई मौत…..
हरिद्वार। उत्तराखंड में पिछले 24 घण्टो में कोरोना के मरीजों में अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1925 मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई है वहीं 13 लोगों की मौत हुई है। आज आई रिपोर्ट के अनुसार 405 लोग रिकवर हुए हैं वहीं 9353 मरीज उपचाराधीन हैं। बीते रोज भी प्रदेश में 1334 मामले सामने आए थे।
उत्तराखंड में आज एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है बढ़ोत्तरी हुई है एक ही दिन में कोरोना के 1334 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें 775 मरीज केवल राजधानी देहरादून और हरिद्वार 657 से ही हैं।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा शाम 6 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घण्टे में अल्मोड़ा में 31, बागेश्वर 13, चमोली 8, चंपावत 21, देहरादून 775, हरिद्वार 657, नैनीताल 217, पौढ़ी गढ़वाल 33, पिथौरागढ़ 13, रुद्रप्रयाग 12, टिहरी गढ़वाल 35, उधम सिंह नगर 172 और उत्तरकाशी में 1 मामले आये हैं।
प्रदेश में टोटल मरीजों की संख्या 1112071 पहुंच गई है जिसमें से फिलहाल 9353 एक्टिव केस हैं वहीं आज 13 मौतों के साथ टोटल मरने वालों की संख्या 1780 हो गयी है।