रुड़की सिविल अस्पताल में जेएम की निगरानी में हुआ वैक्सीन लगाने का ट्रायल-पढ़िए कैसे होगी पूरी प्रक्रिया……

 

रूड़की।राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पुख्ता इंतजाम के बीच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्वास्थ्य विभाग के एक्सपर्ट की निगरानी में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन ट्रायल किया गया। इसके लिए चिकित्सालय में बनाए गए वैक्सीन केंद्र पर 25 लाभार्थियों पर वैक्सिंग टीका लगाए जाने की मॉकड्रिल की गई। लाभार्थियों को पहचान पत्र दिखाने पर ही केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति मिली।

कोरोना वैक्सीन जांच के लिए अलग-अलग कक्ष भी बनाए गए, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत सामने ना आए। शुक्रवार सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नमामि बंसल ड्राई रन ट्रायल सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ड्राई रन प्रक्रिया को चैक किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार और कोरोना वैक्सीन के लिए निर्धारित की गई गाइडलाइन के अनुसार जिले में अलग-अलग केंद्रों पर ड्राई रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज रुड़की के राजकीय चिकित्सालय में ड्रया रन रन ट्रायल जिसमें 25 लाभार्थियों को टीके लगाए जाने के लिए मॉक ड्रिल की गई है।

रुड़की राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस डॉ संजय कंसल ने बताया कि आज ड्राई रन मॉकड्रिल की गई है। जिमसें 25 हेल्थ वर्कर्स को ड्राय रन के लिए चुना गया है। एक व्यक्ति को टीका लगाने में दो से तीन मिनट का समय लगता है। जिन लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा उन्हें अस्पताल में तैयार किए गए आइसोलेशन कक्ष में तीस मिनट से लेकर एक घंटे तक रखा जाएगा। उस दौरान उनके स्वास्थ्य पर चिकित्सा कर्मियों की नजर रहेगी। अस्पताल के इस कक्ष में आधुनिक सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *