बिना मास्क सड़क पर दिखे तो हो जाएगी कोरोना जांच-स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुरू किया अभियान…..
अगर आप बिना मास्क के सड़क पर निकले हैं तो अब केवल चालान का डर नही है बल्कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कहीं भी पकड़कर आपका कोरोना टेस्ट कर सकती है।
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले व्यक्ति से जुर्माना वसूलने की भी करवाई की जा रही है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऐसे लोगों को जागरूक करने और सबक सिखाने के लिए नया काम शुरू कर दिया है। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया इसके साथ ही बिना मास्क घूम रहे कई लोगों की कोरोना जाँच भी की। अर्बन हैल्थ ऑफिसर रामकेश गुप्ता ने बताया कि आज सुबह से रामपुर चुंगी, रामनगर चौक पर शिविर लगाकर बिना मास्क वालों की कोरोना जांच की जा रही है इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार से लोगों की जांच की जाएगी।