उत्तराखंड में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने की पुष्टि, मरीज को कोविड सेंटर में किया आइसोलेट
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है। देहरादून में ब्रिटेन से आये नए स्ट्रेन का पहला मामला मिलने की पुष्टि हुई है। मरीज को तीलू रौतेली कोविड सेंटर में आइसोलेट किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने नया स्ट्रेन मिलने की पुष्टि की है। ब्रिटेन से लौटे 20 लोगों के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे। जिनमें एक मरीज में नया स्ट्रेन पाया गया।
गुरुवार को उत्तराखण्ड में कोरोना काफी नियंत्रण में रहा। प्रदेशभर में कोरोना के 154 नए मामले मिले। कुल संक्रमितों की संख्या 94324 हो गई है। देहरादून जिले में 40 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 37, नैनीताल में 30, ऊधमसिंह नगर में 15, पौड़ी में नौ, टिहरी में छह, रुद्रप्रयाग में चार, बागेश्वर में चार, चमोली में तीन, चंपावत में तीन, उत्तरकाशी में दो, अल्मोड़ा जिला में एक संक्रमित मिला है।