मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एमडीडीए पहुंच किया औचक निरीक्षण , दिए ये निर्देश…..
देहरादून : आकस्मिक निरीक्षण के लिए एमडीडीए पहुंचे मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एमडीडीए में तमाम फाइलों के बारे में जानकारी ली, अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कहीं भी अतिक्रमण से जुड़े मसलों पर कोताही ना बरतें वही सीएम ने आम जनता को भी राहत देने के लिए एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए सीएम ने अधिकारियों को साफ कहा कि आए दिन यह शिकायत मिलती है कि नक्शे और तमाम चीजों के लिए अधिकारी आम जनता को परेशान करते हैं ऐसी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
अभी 2 दिन पहले ही एमडीडीए वीसी ने एमडीडीए के कई अधिकारियों को सस्पेंड और कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था जिससे एमडीडीए की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे थे ऐसे में अब मुख्यमंत्री का एमडीडीए का औचक निरीक्षण भी उसी कड़ी को देखते हुए सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति को आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे रहा है।