उत्तराखंड के परिवहन सचिव ने क्यों मंगाए टैक्स वसूली के पिछले पांच साल के रिकार्ड ,कोई है बड़ा गड़बड़झाला…..
देहरादून : उत्तराखंड में क्या विभाग में टैक्स गड़बड़ी हो रही है आरोप तो ऐसे ही लग रहे है दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले वाहनों और उनसे टैक्स वसूली में बड़े गड़बड़झाले के संकेत मिल रहे हैं। सरकार ने परिवहन विभाग में वाहनों का रिकार्ड गायब होने और बेहद कम टैक्स वसूली देखते हुए पिछले पांच साल का रिकार्ड तलब किया है।
इसके साथ ही परिवहन की प्रत्येक चेकपोस्ट पर प्रतिदिन हर आने जाने वाले वाहनों का ब्यौरा बनाने को कहा गया है। वाहनों की आवाजाही की जांच के लिए रोडवेज के प्रत्येक बस अड्डे पर स्पीड राडारयुक्त कैमरा लगाने का भी निर्णय किया गया है।
परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आगामी छह सितंबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में परिवहन के मुद़दों पर बैठक प्रस्तावित है। इसमें एनपीआर कैमरा खरीदने पर अंतिम निर्णय किया जाएगा। टैक्स से जुड़े मामलों में कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं। उन पर विभाग से बिंदुवार रिपेार्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।