उत्तराखंड में सत्र खत्म होते ही होने जा रहे IPS के ट्रांसफर इन्हें मिलने जा रही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी…..
देहरादून : देहरादून उत्तराखंड राज्य में बीते एक माह से चली आ रही आईपीएस अफसरों के तबादलों की कवायद पर होमवर्क पूरा हो गया है। जानकारों की मानें तो विधानसभा सत्र के ठीक बाद इस तबादला लिस्ट पर मुहर लगने जा रही है।
इस तबादला लिस्ट में एक फ़ॉर्मूला और चला है इसके तहत जिन कप्तानों को अपने जिलो में पर्याप्त समय नही हो सका है उन्हे दोबारा दूसरे जिले में मौका मिलने जा रहा है। सूत्र बताते है कि दून जिले में तैनात एक आईपीएस हरिदार कप्तान बन सकते है ज्बकि हरिदार जिले में तैनात एक सीनियर आईपूीएस के दून आने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है।
इसी प्रकार गढवाल मंडल में दो आईपीएस अफसरों (बैचमेट) को तैनाती मिलने जा रही है। जानकार बताते है कि सरकार कुमाऊ मंडल में रेंज स्तर के एक बडे अधिकारी में फेरबदल कर सकती है।
कुमाऊँ में तैनात एक आईपीएस अफसर कुमाऊँ मंडल के एक बडे जिले में तैनाती पाने जा रहे है। इसी प्रकार वीआरएस स्वीकार कर चुकी सरकार वी विनय कुमार के विभाग भी दूसरे अफसरो को देने जा रही है।