उत्तराखंड में धामी कैबिनेट की बैठक कल विधानसभा कार्यालय में, इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर…..
देहरादून : उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर कल होगी धामी मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक कई महत्वपूर्ण मसलों पर लगेगी मुहर सूत्रों के अनुसार उपनल कर्मचारियों को राहत देने के लिए बनाई गई मंत्रिमंडलीय उपसमिति की रिपोर्ट कैबिनेट में रखी जाएगी इसके अलावा पिछले दो दिनों में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को भी कैबिनेट में रखा जाएगा।
जिसमें कर्मचारियों और पेंशन धारकों को महंगाई भत्ता देने का फैसला इसके अलावा बिजली बिलों के फिक्स्ड चार्ज और विलंब भुगतान अधिभार में छूट देने, इसके साथ-साथ सेवायान कर में छह माह की छूट देने पर्यावरण मित्रों को प्रोत्साहन राशि देने जिसमें ₹2000 , 5 माह तक मदद सरकार प्रदान करेगी इसके अलावा पीएम स्व निधि मैं पंजीकृत सभी लाभार्थियों को 5 माह तक दो ₹2000 की आर्थिक सहायता देने के फैसले के साथ-साथ आशा बहनों को 5 माह तक दो ₹2000 प्रतिमाह देने और टेबलेट देने की सीएम की घोषणा को भी कैबिनेट में रखा जा सकता है।
सूत्र बताते हैं कि अगर सरकार चाहेगी तो पुलिस ग्रेड पेड़ से जुड़ी मंत्रिमंडलीय उपसमिति की रिपोर्ट भी कैबिनेट में रखी जा सकती है हालांकि उस पर क्या फैसला होगा इस पर सरकार अभी असमंजस में है।