हरिद्वार में भारत विकास परिषद भेल एवं इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सिडकुल द्वारा पौधारोपण किया गया…..

हरिद्वार : इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सिडकुल चैप्टर हरिद्वार एवं भारत विकास परिषद भेल शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आज गंगा वाटिका बैरागी कैंप, कनखल में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश नौडीयाल रेंजर फॉरेस्ट को आई• ए• यूं• के चेयरमैन नरेश जैनर एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एस• के• गुप्ता, सचिव राज कुमार शर्मा, कार्यक्रम के संयोजक अवनीश शर्मा एवं अवनीश मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

राज कुमार शर्मा, महासचिव, (भारत विकास परिषद), ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि वृक्षारोपण इस पीढ़ी द्वारा भावी पीढ़ियों को एक अनमोल तोहफा हैं। आज के अनुभव को उन्होंने विद्यार्थी जीवन से जोड़ते हुए कहा कि इससे बड़ा श्रमदान कोई हो ही नहीं सकता।

दिनेश नौडीयाल ने बताया कि हमारा विभाग नगर वन को बहुत बड़े पार्क के रूप में विकसित कर रहा है जो उत्तराखंड में दो पार्को में से एक होगा। बहुत ही जल्दी उत्तराखंड हरिद्वार के लोगो को एक विश्व स्तरीय सुंदर पार्क मिलेगा । पौधारोपण गंगा वाटिका नगर वन, बैरागी कैम्प, कनखल में किया गया। जिसमें अमलतास, गुलमोहर और कचनार आदि प्रजाति के पौधे सड़क के किनारे लगाए गए।चैप्टर चेयरमैन नरेश जैनर ने बताया कि पर्यावरण को बढ़ावा देने एवं शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण बहुत ही आवश्यक है । इसीलिए आई• ए• यूं• के द्वारा दो चरणों में पहले भी पौधारोपण किया जा चुका है।

इस अवसर आइ• ए• यू• के महासचिव अनिल बवेजा, वैद्य एम• आर• शर्मा, पार्षद पुष्पा शर्मा पार्षद, पूर्व चेयरमैन गजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, डॉक्टर अशोक पालीवाल, अरुण दादू ,सुधांशु अग्रवाल, अवधेश शिवपुरी, विजय सेठी, रोबिन जैनर, सुभाष जैनर, सौरभ शर्मा, शुभम शर्मा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आदर्श पाल तोमर, एस• के• गुप्ता अध्यक्ष, राज कुमार शर्मा महासचिव, (भारत विकास परिषद), एस आर गुप्ता, कोषाध्यक्ष, विदेश गुप्ता, अवनीश मिश्रा, राकेश सिंघल, राजन भारद्वाज निदेशक आरसेट्टी पी एन बी, बी• के• पाहवा एवम् नन्द किशोर शर्मा आदि लोगो ने पौधारोपण में भाग लिया एवं अपना सहयोग प्रदान किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *