उत्तराखंड में बीजेपी विधायक रहें तैयार, जे पी नड्डा ला रहे उनके साढ़े 4 साल के कार्यो की कुंडली , टिकट मिलेगा या कटेगा होगा तय….
देहरादून : उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे जेपी नड्डा अपने साथ मंत्री और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड साथ लेकर आएंगे पिछले 4 साल के दौरान विधायकों और मंत्रियों से उनकी प्रमुख उपलब्धि के साथ ही राज्य और क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दे पूछे जाएंगे जो 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने में मददगार साबित हो सकते हैं
प्रदेश संगठन की ओर से बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है नड्डा का दो दिवसीय दौरा 20 अगस्त से शुरू होगा इस दौरे में वह 11 मुख्य बैठकों में सरकार संगठन और चुनावी तैयारियों की नब्ज टटोलेंगे।
विधानसभा चुनाव के लिहाज से राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरा खासा अहम माना जा रहा है लड्डा के दौरे के बाद भाजपा की चुनावी तैयारियों की लाइन और ज्यादा स्पष्ट हो जाएगी हमने आपको पहले ही बताया था कि उत्तराखंड में भाजपा सर्वे लगातार करवा रही है और उसी के तहत भाजपा के तमाम विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी तय हो रहा है माना जा रहा है की पार्टी अध्यक्ष विधायकों को उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में अभी अवगत करा देंगे अभी दो सर्वे और किए जाने हैं जिसके बाद टिकट तय किए जाएंगे अगर मौजूदा सीट में विधायक कमजोर है तो वहां जीतने की स्थिति में कौन हैं इसका भी आकलन सर्वे में किया जाएगा।
माना जा रहा है इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी संख्या में विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं नड्ढा के अलावा केंद्रीय संगठन से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रदेश प्रभारी कृष्ण कुमार गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा भी आएंगे।
वही पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के दौरे में होने वाली बैठकों के संयोजक भी तय कर दिए हैं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 20 अगस्त को सुबह 10:00 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट उतरेंगे मुख्यमंत्री मंत्री प्रदेश महामंत्री उनका स्वागत करेंगे भानियावाला छिद्दार वाला, नेपाली फार्म कार्यक्रम स्थल तक विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं का स्वागत करेंगे पहले दिन रात 2:00 बजे से 3:30 बजे तक प्रदेश पदाधिकारियों जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्रीयों की बैठक लेंगे उसका संयोजन प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी करेंगे इसके बाद सभी सांसदों विधायकों की बैठक लेंगे इसका संयोजक कुलदीप कुमार करेंगे।
मंत्रियों व विभिन्न समितियों के साथ होने वाली बैठक का संयोजक सुरेश भट्ट होंगे रात्रि में नड्डा प्रदेश टोली के साथ भी बैठेंगे , 21 अगस्त को नड्डा रायवाला में पूर्व सैनिकों से संवाद व सैनिक सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे इसके बाद प्रदेश भर के भाजपा के निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मेयर ब्लाक प्रमुख नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों को बीटीसी के अध्यक्षों की बैठक लेंगे फिर कोर ग्रुप की बैठक होगी।
अंतिम सत्र में साधु संतों का अभिनंदन और आशीर्वाद कार्यक्रम रखा गया है उनका डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण विचार परिवार के साथ बैठक और इकाई अध्यक्ष के आवास पर जलपान का कार्यक्रम भी होगा।