उत्तराखंड सीएम धामी के राज में आईपीएस अभिनव कुमार हुए और मजबूत , विभागों की फाइलें उनकी टेबल के बाद ही सीएम से होंगी अनुमोदि…..
देहरादून : धामी राज में सीनियर आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार सीएम कार्यालय में हो रहे और मजबूत आप अपर प्रमुख सचिव की भूमिका में आए अभिनव कुमार की टेबल से लगभग डेढ़ दर्जन विभागों की पत्रावली या गुजरने के बाद ही सीएम के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की जाएगी सीएम की सहमति के बाद ही फाइल का निस्तारण होगा अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने बीते 19 जुलाई को हुए आदेश में आंशिक संशोधन कर नया आदेश जारी किया है
इस आदेश के तहत कहा गया है कि लगभग डेढ़ दर्जन एवं विभागों की फाइल पर प्रमुख सचिव के निरीक्षण के बाद ही सीएम के सामने प्रस्तुत की जाएगी इनमें अभी सूचना आपदा प्रबंधन सूचना प्रोटोकॉल गन्ना चीनी पशुपालन बायोटेक्नोलॉजी संस्कृति व धर्मस्व ,खादी ग्राम उद्योग, दुग्ध विकास मत्स्य पालन खाद्यान्न व खाद्य प्रसंस्करण ,रेशम ,संस्कृत शिक्षा, जनगणना, भाषा जैसे एवं विभाग है
1996 बैच के आईपीएस एडीजी अभिनव कुमार को नए सीएम धामी ने अपर प्रमुख सचिव बनाकर मुख्य जिम्मेदारी सौंपी है एडीजी अभिनव के चौथे तल पर हुई ताजपोशी के विशेष मायने भी निकाले गए मुख्यमंत्री कार्यालय में अहम जिम्मेदारी संभाले अभिनव को तेजतर्रार अफसरों में गिना जाता है।