उत्तराखंड में बीजेपी कार्यालय के बाहर लगा ये पोस्टर आज खासी चर्चाओं में…..

देहरादून : राज्य में जारी मुफ्त की बिजली की राजनीति के बीच आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर की बाहरी दीवार के दो वीडियो जारी किये है। वीडियो में सीएम की फोटो लगाकर किसी नेता या पार्टी संगठन के व्यक्ति के दारा मुफ्त बिजली का आश्वासन दिया जा रहा है।  आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी  ने कहा है कि

आज बीजेपी दफ्तर के बाहर धामी सरकार के  मुफ्त बिजली के पोस्टर  को लेकर बीजेपी पर  जमकर निशाना साधा है।  बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने के धामी सरकार के  पोस्टर चस्पा हुए हैं।  पोस्टरों पर उन्होंने कहा कि, बीजेपी के नेता रंग बदलने में मास्टर हैं। बिजली मंत्री हरक सिंह रावत ने 100 यूनिट बिजली फ्री देने की बात की थी जबकि उस समय सीएम धामी ने इस पर सहमति नहीं दी।

अब तक बीजेपी सरकार ने फ्री बिजली की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जबकि जनता को बरगलाने के लिए पार्टी कार्यालय के बाहर धामी सरकार के मुफ्त बिजली देने के पोस्टर लगवा दिए जो सीधे तौर पर जनता को बरगलाने के लिए लगाया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *