उत्तराखंड में अनोखी मिशाल पेश कर गये पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ! जाने पूरा मामला….
देहरादून : उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक अनोखी मिसाल पेश की जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है ।पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को लेकर चर्चाओं में हैं।
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा दृष्टि से मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है और मुझे लगता है कि देवभूमि उत्तराखंड में इसकी आवश्यकता नहीं है, अतः आपसे आग्रह है कि इस श्रेणी की सुरक्षा को वापस लिया जाए।
आपको बता दें कि सांसद तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी , परंतु संवैधानिक कारणों से उन्होंने 4 जुलाई 2021 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
मुख्यमंत्री बनते ही पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पीटीई किट पहनकर स्वयं अस्पतालो का निरीक्षण किया एवं कोरोना संक्रमितो की समस्या जानी एवं रोजगार पर फोकस किया।