उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के टिकटों को लेकर सर्वे शुरू, 20 से 21 मौजूदा विधायको के टिकट काटने तय…..
देहरादून : जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं वैसे वैसे पार्टियां अपनी तैयारियों में जुड़ गई है बीजेपी जहां संगठनात्मक तैयारियां करती हुई नजर आ रही है आर एस एस के साथ समन्वय बैठक भी हो गई है ऐसे में कैसे चुनाव लड़ना है इस पर मंथन किया जा चुका है वही अब किनको टिकट दिया जाना है इसको लेकर भी बीजेपी आलाकमान ने कोशिशें तेज कर दी है।
पिछले लगातार कुछ महीनों से स्थानीय स्तर पर सर्वे किए जा चुके हैं वही अब बीजेपी आलाकमान ने अपनी प्राइवेट सर्वे टीम भी भेजनी शुरू कर दी है जी हां विधानसभा चुनावों को देखते हुए उत्तराखंड भाजपा आलाकमान ने भाजपा विधायकों के प्रदर्शन का आकलन शुरू कर दिया है आपको बता दें कि गोपनीय सर्वे शुरू हो गए हैं इसके लिए बकायदा एजेंसी को हायर किया गया है यानी सर्वे का पहला चरण शुरू कर दिया गया है मौजूदा विधायकों की स्थिति और संभावित दावेदारों का आकलन इस सर्वे में हो रहा है सूत्र बताते हैं की चुनाव का सर्वे हमेशा की तरह है गुजरात की एजेंसी को दिया गया है।
आपको बता दें एजेंसी द्वारा तीन सर्वे किए जाएंगे इसके आधार पर हर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक और संभावित दावेदार का राजनीतिक भविष्य तय किया जाएगा आपको बता दें हर चुनाव से पहले बीजेपी सर्वे कराती है ऐसे में प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में सर्वे किया जाएगा दूसरा चरण 15 सितंबर और तीसरा चरण 25 अक्टूबर से शुरू होगा साफ है हर बार बीजेपी ऐसे ही टिकटों का निर्धारण करवाती है जो मजबूत प्रत्याशी होता है उसको पार्टी द्वारा टिकट दिया जाता है।
वही माना जा रहा है पार्टी 57 में से लगभग 20 से 21 विधायकों के टिकट काट भी सकती है सूत्र बताते हैं एक शुरुआती सर्वे में जिन विधायकों की स्थिति खराब है उनके बारे में एक बार फिर सर्वे कराया जा रहा है ऐसे में इन सर्वे में भी अगर स्थिति विधायकों की खराब रही तो विधायकों को टिकट मिलना मुश्किल हो जाएगा।