उत्तराखंड के देहरादून मेडिकल कालेज में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा, यहाँ हुआ मुकदमा दर्ज……

देहरादून : दून मेडिकल कॉलेज से जुड़े कोरोना फर्जी जांच रिपोर्ट मामले में थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज हुआ है कॉलेज प्रबंधन इस प्रकरण में उपनल के माध्यम से तैनात एक लैब टेक्नीशियन पर कार्रवाई कर चुका है।

विभागीय जांच के आधार पर उसकी सेवा समाप्त कर दी गई थी वहीं पुलिस ने मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है बीती 24 मई को विनय कुमार नाम के व्यक्ति की रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव दिखाया गया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक केसी पंत को इस रिपोर्ट में कुछ बातें खटकी रिपोर्ट में ना केवल शाब्दिक गलतियां थी बल्कि रिपोर्ट से अनिवार्य क्यूआर कोड भी गायब था उन्होंने रिपोर्ट को सत्यापन के लिए भेजा तो पता चला कि मूल रिपोर्ट महाराष्ट्र के 21 वर्षीय किसी व्यक्ति की है पड़ताल करने पर पता चला कि ऐसे कई मामले बताये जा रहे हैं।

एक प्रयोगशाला और अस्पताल में बहुत कम व्यक्ति आईसीएमआर पोर्टल को एक्सेस कर सकते हैं पोर्टल पर ही परीक्षण के परिणाम अपडेट किए जाते हैं प्रत्येक रिपोर्ट में तीन आईडी होती हैं जिसमें आईसीएमआर आईडी, एसआरएफ, और रोगी की आईडी शामिल है ना तो इन आईडी में फेरबदल किया जा सकता है और ना ही टेस्ट के परिणाम में रिपोर्ट अपलोड होने के बाद जरूर नाम उम्र और लिंग में बदलाव संभव है यह भी वही व्यक्ति कर सकता है जिसके पास पोर्टल पर एक्सेस है ऐसे में मूल डाटा में नाम आदि परिवर्तित कर रिपोर्ट बनाई गई पुलिस में चिकित्सा अधीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *