गृह मंत्री अमित शाह अच्छा तो इसलिए उत्तराखंड आ रहे हैं, इस तारीख का है प्रस्तावित कार्यक्रम
देहरादून : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं इस दिन उनका चीन सीमा से सटी नेलांग घाटी में आईटीबीपी के जवानों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है इससे पहले वह मसूरी में भी आईटीबीपी के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
राज्य के प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि गृह मंत्री के दौरे का प्रस्तावित कार्यक्रम मिला है फाइनल कार्यक्रम एक-दो दिन में मिलने की संभावना है सूत्रों के मुताबिक शासन को मिले कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री शाह 8 अगस्त को सुबह दिल्ली से मसूरी पहुंचेंगे वहां आईटीबीपी की पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में भाग लेने के बाद गृहमंत्री नेलांग घाटी के लिए रवाना हो जाएंगे।
वहां कुछ समय आईटीबीपी के जवानों के साथ बिताएंगे फिर वह मसूरी आएंगे और बाद में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
उधर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर 21 अगस्त को देहरादून पहुंच रहे हैं इस दौरे में पार्टी संगठन की विभिन्न बैठकों में शिरकत करेंगे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रस्तावित कार्यक्रम की पुष्टि की है।