अब CBSE बोर्ड कर रहा कड़ी कार्यवाही की तैयारी, उत्तराखंड यू पी के 18 स्कूलों ने किया CBSE के साथ फर्जीवाड़ा……
दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन बनाया तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ गया है 12वीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट बनाने के दौरान सीबीएससी को ऐसे बोर्ड की जानकारी मिली जिसे मान्यता नहीं मिली थी।
देहरादून रीजन में ही उत्तराखंड और यूपी के करीब 18 स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने 71 छात्रों को ऐसे फर्जी बोर्ड से जारी मार्कशीट के आधार पर प्रवेश दिया और 12वीं का परिणाम बना डाला।
कोरोना काल के चलते इस बार बोर्ड की परीक्षा नहीं हो सकी स्कूल में बोर्ड की ओर से तय फार्मूले के अनुसार अपने स्तर से छात्रों का मूल्यांकन कार्य बोर्ड को परिणाम भेज दिया इसके बाद सीबीएसई की ओर से जांच की गई तो 36 विद्यार्थी ऐसे मिले जिन्होंने ऐसे बोर्ड से दसवीं पास कर 11वीं में प्रवेश किया जो बोर्ड से मान्यता प्राप्त ही नहीं थे।
पोर्टल में दी गई जानकारी के सत्यापन होने पर यह गड़बड़ी पकड़ी गई बोर्ड ने ऐसे छात्रों को नोटिस भेजने के साथ ही स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।
सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि देहरादून रीजन के कई नामी स्कूलों में यह फर्जीवाड़ा सामने आया है 11वीं कक्षा में छात्रों को प्रवेश देते समय स्कूल की ओर से जानकारी छुपाई गई इतना ही नहीं दसवीं ना करने वाले छात्र के भी गलत तरीके से नंबर चढ़ाकर धांधली की कोशिश की गई।
सीबीएससी की पारदर्शिता और सख्ती की वजह से ही गड़बड़ी पकड़ी गई इन सभी छात्रों को नोटिस भेज जवाब मांगा गया है साथ ही संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की गई है।