उत्तराखंड में लगातार बारिश से केंपटी फॉल का देखें रौद्र रूप, यहाँ मलबा आने से बंद है मसूरी देहरादून रोड…..
देहरादून : देहरादून मसूरी में लगातार बारिश हो रही है ऐसे में जहां केंपटी फॉल में एक बार फिर झरने का रौद्र रूप दिखाई दिया और पानी लगातार बढ़ ही रह है वही मसूरी देहरादून रोड भी बाधित हो गई है
जी हाँ गलोगी बैंड व ऋषि आश्रम के समीप मसूरी दून मार्ग मलबा आने से घंटों रहा बंद। सड़क के दोनों तरफ लगी रही वाहनों की लंबी कतार।