उत्तराखंड में मंत्री हरक सिंह रावत ने क्यों सीएम से कहा, मुझसे श्रम विभाग हटा लो सुनिये….
देहरादून : श्रम विभाग मैं हरक सिंह रावत और सत्याल के बीच में चल रही लड़ाई किसी से छुपी नहीं है चाहे त्रिवेंद्र सिंह रावत हो तीरथ सिंह रावत हो और अब पुष्कर सिंह धामी जो भी मुख्यमंत्री बने उसे हरक और शमशेर सत्याल के बीच की लड़ाई का सामना करना ही पड़ा।
ऐसे में अब मंत्री हरक सिंह रावत ने फिर एक बड़ी बात कहते हुए श्रम मंत्रालय छोड़ने की बात कही हरक सिंह रावत ने बयान देते हुए कहा कि मैंने तो परसों मुख्यमंत्री से मिलकर कह दिया था कि मुझसे श्रम मंत्रालय हटा ले उनके अनुसार मैंने तो त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत से भी कह दिया था कि अगर वह आदमी ज्यादा काबिल है तो उसे श्रम विभाग चलाने के लिए दे दिया जाए।
साफ है मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी साफ देखी जा रही है और यह नाराजगी लगातार चल रही है लेकिन बीजेपी आलाकमान भी अभी इस पर ना कोई फैसला ले रहा है और ना ही इसे समझाने की तरफ कोई कदम उठाया जा रहा है।