उत्तराखंड में यहाँ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चलाई साइकिल , जानिए क्या था बड़ा कारण….
देहरादून : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज साइकिल चलाते हुए दिखाई दिए जी हां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए आज रुद्रपुर में साइकिल चलाई।
इस दौरान उन्होंने सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी उनके साथ ही अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी साइकिल रैली में भाग लिया बता दें कि मुख्यमंत्री 2 दिनों के दौरे पर शुक्रवार को रुद्रपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने रोड शो में भाग लिया था और कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया था।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को ओलंपिक में सिल्वर पदक मिलने पर बधाई दी साथ ही कहा कि उनके द्वारा पहले ही दिन सिल्वर पदक जीतकर देश भर में युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलने का संदेश जाएगा।