उत्तराखंड के अब पुलिस विभाग में इस प्रमोशन की प्रक्रिया पर महकमे के पुलिसकर्मी आमने सामने, फंस सकता है पेंच……
देहरादून : उत्तराखंड में पुलिस विभाग मे भी पुलिसकर्मियों के नाराजगी आए दिन किसी न किसी मुद्दों को लेकर बढ़ती जा रही है ग्रेड पे को लेकर जहां पुलिसकर्मी नाराज हैं वहीं पुलिस मुख्यालय द्वारा अब डिप्टी एसपी के लिए प्रमोशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नागरिक पुलिस के इंस्पेक्टर नाराज हो गए हैं जी हां पदोन्नति प्रक्रिया में 2002 बैच के एसआई से प्रोन्नत इंटेलिजेंस सेवा के इंस्पेक्टरों को शामिल किए जाने पर एतराज जताया गया है
पुलिस मुख्यालय ने डिप्टी एसपी के लगभग 7 पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया शुरू की है लेकिन हालात तो यह हैं कि सिविल पुलिस और इंटेलिजेंस सेवा के बीच खींचतान प्रमोशन को लेकर खास तौर पर दिखाई दे रही है साफ है अब क्योंकि पुलिस सीधे तौर पर तो नाराजगी नहीं जाता पाती है इसलिए सोशल मीडिया में किसी पत्र के माध्यम से अभी नाराजगी वायरल हो रही है
बडी बात ये है कि भले ही दोनों सेवा के पुलिस कर्मी एक बैच के हो लेकिन नागरिक पुलिस में पद नहीं होने के चलते नागरिक पुलिस के कर्मी इंटेलिजेंस सेवा के पुलिसकर्मियों के बाद इंस्पेक्टर बने क्योंकि इंटेलिजेंस में पद खाली थे इसलिए उनका प्रमोशन पहले हो गया ऐसे में रस्साकशी जारी है और अगर ऐसे ही रस्साकशी जारी रही तो हो सकता है प्रमोशन की प्रक्रिया में भी पेंच फंस जाए।