उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी आज फिर जाएंगे दिल्ली ,जानिए क्या है माजरा…..
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार, दिल्ली रवाना हो रहे हैं। मुख्यमंत्री का यह दो दिवसीय दौरा बताया जा रहा है। गौर है कि कुछ दिनों पहले भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय दिल्ली के दौरे पर गए थे। जिस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की थी।
तो वही, तमाम केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर बीते दिन वापस लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर बुधवार को दिल्ली रवाना हो रहे हैं। चर्चा इस बात की है कि पिछले दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रेल मंत्री व उपभोक्ता मामले के मंत्री से मुलाकात नहीं कर पाए थे। ऐसे में इस दौरे के दौरान रेल मंत्री व उपभोक्ता मामले के मंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं।