उत्तराखंड के इस राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुई गजब की फाइट , लगा मानो हिंदी फिल्म का एक्शन सीन हो देखिए वीडियो…… 

हल्द्वानी– कुमाऊँ के सबसे बड़े राजकीय मेडिकल कालेज द्वारा संचालित डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में एक बार फिर से जूनियर डॉक्टरों के द्वारा मरीज के तीमारदारों के साथ शर्मनाक घटना किए जाने का मामला सामने आया है। जहां देर रात्रि अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, मामले के मुताबिक हल्द्वानी के धानमिल के रहने वाले योगेश अपने पिता का इलाज कराने अस्पताल आये थे जहां जूनियर डॉक्टरों ने उनके साथ जमकर मारपीट औऱ बदसलूकी की, मारपीट में मरीज के परिजनों को काफी चोट आई है। जिनको बेस हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया है।

मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा हालात को काबू में किया गया। सुशीला तिवारी अस्पताल के सीएमएस कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है, यदि घटना सही पाई गयी तो दोषीयो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज काफी हद तक तस्वीर साफ कर देगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्षों के लोगों का मेडिकल कराया गया है, सीसीटीवी के आधार पर जिसकी गलती सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *