कुख्यात ताऊ गैंग ने हरिद्वार में की थी ज्वैलरी शोरूम में लूट , सरगना सहित 8 गिरफ्तार…..
हरिद्वार : हरिद्वार पुलिस एंव एस0टी0एफ0 ने मिलकर किया 04 दिन के अन्दर हरिद्वार की सबसे बडी डकैती का खुलासा।। कुख्यात ताऊ गैग के सरगना सहित 08 गिरफ्तार। डकैती का आधे से ज्यादा माल बरामद।। उडीसा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एंव गुजरात सहित कई राज्यों में लूट एंव डकैती के मामलेां में में वांछित था गैग।
दिनांक 08.07.2021 को जनपद हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत मोरा तारा ज्वैलर्स निकट शंकर आश्रम हरिद्वार में कुछ अज्ञात हथियारबन्द बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के सम्बन्ध में थाना ज्वालापुर पर वादी निपुण मित्तल पुत्र नवीन चन्द निवासी- मयूर विहार आर्यनगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा मु0अ0सं0 370/2021 धारा 395 भादवि पंजीकृत कराया गया।
उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को निर्देशित किया गया तथा मुख्यालय स्तर से जनपद हरिद्वार पुलिस के साथ एस0टी0एफ0, एफ0एस0एल0 एंव अन्य विशेषज्ञों की 10 बेस्ट टीमों का गठन किया गया।
टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अल्प समय में दिनांक 11/07/2021 को घटना का अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों-
1- सचिन उर्फ गुडडू पुत्र संजय निवासी- कल्लरहेडी थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष
2- हिमाशुं त्यागी पुत्र मामचन्द त्यागी निवासी- थल इनायतपुर थाना स्याना जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष
3- अभि0 हंसराज सैनी उर्फ टिंकू पुत्र निर्मल सैनी निवासी- ग्राम राजपुर छाजपुर गढी थाना बुढाना जिला मुजफफरनगर उ0प्र0 हाल निवासी- जिला पंचायत गेस्ट हाउस रूडकी हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो अदद तमंचे 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 11 छोटी-बडी चांदी की मूर्तियां, दो लाख ग्यारह हजार रूपये नगद, एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर (रंग काला) व दो अदद नम्बर प्लेट बरामद की गयी थी। पूछताछ के उपरान्त प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों के नामों के उपरान्त 72 घण्टे में घटना में संलिप्त अन्य 05 अभियुक्तों
(01) सतीश चैधरी पुत्र महेन्द्र सिह निवासी- गांव सदरपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर,
(02) अमित उर्फ फौजी पुत्र किरणपाल निवासी- यारपुर थाना भवन जिला शामली उ0प्र0,
(03) संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर सिह निवासी- ग्राम बासोती थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 (बर्खास्त सिपाही उ0प्र0),
(04) नितिन मलिक पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी- ग्राम कुरमाली थाना शामली उ0प्र0
(05) सतेन्द्र पाल सिंह पुत्र शेरपाल सिंह निवासी ग्राम चांदपुर, थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर, जिला बुलंदशहर, उ0प्र0 को दिनांक 12/07/2021 को खतौली बार्डर से गिरफ्तारी एंव अभियुक्तगण के कब्जे से सोने के कई आभूषण जिनका वजन लगभग 1.3 किलोग्राम व चांदी के विभिन्न जेवरात वजन लगभग 06 किलोग्राम व 10 लाख रूपये नगद, 01 पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 03 तमंचे 315 बोर, 03 जिन्दा 315 बोर कारतूस बरामद किया गया। घटना में संलिप्त अन्य दो अभियुक्त 1. विकास उर्फ हिमाशुं निवासी-रोहणी दिल्ली 2. जैकी उर्फ प्रदीप राठोर निवासी कोतवाली नगर बुलन्दशहर फरार है जिनकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दविशें दी जा रही है।
उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त ताऊ गैग से सम्बन्धित है जिनका मुख्य सरगना इन्द्रपाल चैधरी उर्फ ताऊ का जेल में होना ज्ञात हुआ है जिसका सरगना वर्तमान में सतीश चैधरी उक्त है। इस गैग ने आगरा, मथुरा, दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, सूरत, गुजरात में लूट व डकैती की कई घटनाएं की है।
उक्त घटना के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के अल्प समय में अनावरण में सम्मिलित कर्मियों को पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा 20000 रू0 का नकद इनाम एंव घटना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मिकों को मेडल देने की घोषणा की गयी है तथा कि उत्तराखण्ड में अपराध करने वाले किसी अपराधी को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जायेगा।