ज्वेलर्स शोरूम की डकैती मेंं सामने आया कि हरिद्वार जिले के सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरे डकैत…..
हरिद्वार : हरिद्वार के सबसे चहल पहल वाले इलाके में दिनदहाड़े करोड़ों रुपए के जेवरात लूटकर शहर से सनसनी मचा देने वाली डकैत रुड़की के सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरे थे सोमवार की देर रात रुड़की के एक क्षेत्र की घेराबंदी के बाद यह हकीकत निकलकर सामने आई है डकैती कार्ड से जुड़ी एक कड़ी भी पुलिस को मिली है जिसके बलबूते डकैतों को चिन्हित भी कर लिया गया है।
हालांकि पूरी वारदात का मास्टरमाइंड कोई दूसरा चेहरा ही बताया जा रहा है रुड़की के बाद अब हरिद्वार पुलिस एसटीएफ और एसओजी ने दिल्ली से लेकर वेस्ट यूपी के अलग-अलग शहरों में डकैतों की धरपकड़ के लिए डेरा डाल दिया है ज्वालापुर के एक क्षेत्र के राजापुर शंकर आश्रम के तिराहे के पास ज्वेलर्स शोरूम मोरा तोरा में दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम देकर आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश करोड़ों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए थे करोड़ों की डकैती की वारदात को लेकर देहरादून तक हल्ला मच गया था
डीआईजी गढ़वाल रेन नीरू गर्ग ने शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचकर पूरी वारदात के जल्द खुलासे के निर्देश अधीनस्थों के दिए थे इधर एसटीएफ को भी घटना के खुलासे की जिम्मेदारी दे दी गई है पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल के सामने आया था की डकैती में शामिल बदमाश शहर की अलग-अलग दिशाओं से होते हुए फरार हुए हैं
बहादराबाद टोल प्लाजा के एक सीसीटीवी कैमरा में दो बदमाश की कैद होने के बाद पुलिस उनके पीछे पीछे चलती रही शुक्रवार की देर रात रुड़की की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एयरपोर्ट पुलिस ने पूरी तरह घेर लिया कई घंटों बाद सामने आया कि सरकारी गेस्ट हाउस में सभी डकैत ठहरे थे और वारदात को अंजाम देने के बाद भी वहां पहुंचे थे
पुलिस ने गेस्ट हाउस में डकैतों को ठहराने वाली कड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब डकैतों के संबंध में पूरी अब उसी जानकारी के आधार पर हरिद्वार पुलिस एसटीएफ और एसओजी की अलग-अलग टीमें और व्यस्त ड्यूटी में डकैतों की धरपकड़ के लिए हाथ काम पटक रही है ज्वालापुर पुलिस के सूत्रों की मानें तो जल्द ही डकैतों को पकड़ लिया जाएगा।