सोमवती स्नान नही होगा स्थगित, कुछ प्रतिबंध रहेगा जारी
हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में 14 दिसंबर को होने वाले सोमवती स्नान को स्थगित नही किया जाएगा। श्रद्धालुओं को गँगा स्नान की पूरी अनुमति होगी। हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि 14 दिसंबर को सोमवती अमावस्या के स्नान पर केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइंस का पूर्णतया पालन कराया जाएगा। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए ही स्नान करने की अनुमति दी जाएगी। वही उन्होने ये भी बताया कि जिन लोगो को कोरोना से खतरा है जैसे 50 साल की उम्र से ऊपर के बुजुर्ग, छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाओं को स्नान वाले दिन घर से बाहर निकलने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। इनके लिए उनके द्वारा लगातार अपील भी की जा रही है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में कार्तिक पूर्णिमा के स्थान को जिला प्रशासन द्वारा स्थगित करने का निर्णय लिया गया था। श्री गंगा सभा के साथ ही साधु संतों और कई धार्मिक और सामाजिक संतो ने प्रशासन के इस निर्णय का विरोध किया था इसके बाद अब सोमवती स्नान को सकुशल संपन्न कराना भी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है क्योंकि जिस तरह से कोरोना अपने पैर पसार रहा है और स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ गँगा घाटों पर होती है, उसे देखते हुए सोमवती स्नान भी किसी चुनौती से कम नहीं है।