केंद्र सरकार के कैबिनेट में विस्तार तय कल 5:30 बजे लेंगे नए मंत्री शपथ….
दिल्ली : केंद्र सरकार के कैबिनेट फेरबदल पर आज की सबसे बड़ी खबर बुधवार शाम 5:30 बजे होगा मंत्रिमंडल का विस्तार नए मंत्री लेंगे शपथ 17 से 20 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ बड़ा सवाल उत्तराखंड से किसको मिलने जा रही है कैबिनेट की कुर्सी।
नए मंत्रियों की लिस्ट लगभग फाइनल हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार तक सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। कई नेता जिनके मंत्री बनने की चर्चा है, दिल्ली पहुंच रहे हैं। कुछ नेताओं को फोन भी पहुंचने लगे हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण भी दिल्ली आ गए है । असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी गुवाहाटी से राजधानी आ गए है । ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इंदौर से दिल्ली पहुँच गए है।
मौजूदा मंत्रिपरिषद में कुल 53 मंत्री हैं। नियमानुसार अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है। कई नामों की चर्चा खूब है, खासतौर से उन पांच राज्यों के नेताओं के जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आइए एक नजर डालते हैं, मंत्रिपरिषद में जगह बनाने की रेस में शामिल नेताओं पर। माना जा रहा है काम के आधार पर कुछ टीम के अंदर होंगे तो कुछ टीम के बाहर भी कर दिए जाएंगे।