सीएम धामी से हुई है सीएम योगी की फोन पर बात, यू पी सीएम के रुख को देखते हुए उत्तराखंड में भी हट सकता है कावड़ यात्रा से प्रतिबंध…..

देहरादून : उत्तराखंड में कांवड यात्रा पर लगी रोक हट सकती है। दरअसल सीएम पुष्कर की सीएम योगी से वार्ता के बाद कुछ ऐसे ही संकेत दिखाई दे रहे है।ज्बकि उत्तरप्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 25 जुलाई से कांवड यात्रा शुरु कराने के निर्देश अफसरों को दे दिये है।उत्तरप्रदेश उत्तराखंड का पडोसी राज्य होने है। ज्बकि अगले वर्ष दोनो राज्यो में चुनाव होना भी एक अहम वजह है दोनो ही राज्यो में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। हलांकि अभी यात्रा शुरु करने के आदेश या संचालन कैसे होगा इसकी कौोई एसओपी नही आई है लेकिन संकेत कुछ इस प्रकार के ही मिल रहे है। दिन में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की हलांकि बैठक कांवड प्रतिबंध के संबंध में हुई जो कि शासन के निर्देशों के क्रम में थी। पुलिस प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने कहा है कि शासन स्तर से कोई आदेश नही प्राप्त हुए है जो आदेश मिलेगा उसका पालन कराया जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *