उत्तराखंड की राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व संगठन महामंत्री संजय विनायक जोशी आये थे, दिन भर हलचल रही……..
देहरादून: आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व संगठन महामंत्री संजय विनायक जोशी देहरादून मे थे। उनको लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं इस बीच देहरादून मे वो मौजूद रहें तो कोई बीजेपी के वो नेता मौजूद रहें जों हर गुरूप मे रहना चाहते हैं। अब संजय भाई जोशी क़ो दिल्ली मे क्या बनाया जाएगा क्या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।
हालांकि आज संजय भाई जोशी क़ो देहरादून मे ही रुकना था लेकिन कार्यक्रम मे बदलाव हुआ और वो वापस लौट गए। आज राज्य सभा सांसद नरेश बंसल की स्व. माता जी के तेरहवीं में शामिल होकर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की और परिजनों को सांत्वना दी।