उत्तराखंड में यहाँ दुकानदार से बहस के बाद भड़के कांवड़िए, दुकान पर मचाया तांडव — तोड़फोड़ का वीडियो वायरल, पुलिस सख्त किया गिरफ्तार…….
हरिद्वार: हरिद्वार की नगर कोतवाली क्षेत्र के अपर रोड पर कांवड़ियों ने सामान को लेकर कहासुनी के बाद दुकान पर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार क्षेत्र से इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें कांवड़ियों द्वारा दुकानदारों और राहगीरों से मारपीट या उपद्रव के दृश्य हैं। वायरल वीडियो देर रात का बताया जा रहा है। हर की पेड़ी क्षेत्र शिव विश्राम ग्रह अपर रोड में कांवड़ की भेष में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ का वीडियो वायरल हो रहा है।
उक्त प्रकरण में हरिद्वार पुलिस द्वारा 02 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए BNSS की धारा 126, 135, 170 के तहत कार्यवाही की गई। चश्मे लेने पर हुए मामूली विवाद में आरोपियों ने आपा खो कर दुकान में तोड़ फोड़ की थी।
नाम पता अभियुक्त
1- मुकेश उर्फ झण्डू पुत्र ओमप्रकाश निवासी -सरकारी अस्पताल फतेहाबाद थाना -सदर हरियाणा उम्र -34वर्ष
2- मुकेश उर्फ काणा पुत्र ओमप्रकाश निवासी- सरकारी अस्पताल फतेहाबाद थाना -सदर हरियाणा उम्र -20वर्ष