उत्तराखंड में तो ऐसे माने शपथ के लिए नाराज मंत्री ,वरना आज मंत्रिमंण्डल नहीं केवल मुख्यमंत्री ही शपथ लेते ,जानिए कहानी…..

देहरादून : आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ उनके मंत्रिमंडल ने भी आज शपथ ले ली लेकिन इस शपथ को कराने के लिए उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक के भाजपा आलाकमान ने जमकर माथापच्ची की तब जाकर मंत्रियों ने शपथ ली जया जब से पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की गई थी तब से ही भाजपा के कई मंत्री नाराजगी जता चुके थे

 

 

मंत्री हरक सिंह रावत सतपाल महाराज यशपाल आर्य और विशन सिंह चुफाल की नाराजगी सबके सामने थी हालांकि विशन सिंह चुफाल से पहले अजय भट्ट मिलने आए उसके बाद धन सिंह रावत उन्हें मनाने पहुंचे विशन सिंह चुफाल तो मान गए लेकिन हरक सिंह रावत सतपाल महाराज और यशपाल आर्य की नाराजगी बरकरार रही सुबह से सतपाल महाराज और हरक सिंह के बीच बैठकों के दौर भी आयोजित हुए इनकी बैठक में रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे।

जिसके बाद नाराजगी जारी रहने की बात सामने आई मंत्रियों को मनाने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इनके घर गए खड़ा की तब भी नाराजगी कम नहीं हुई हालात यह हो गए थे कि पहले तो शाम 5:00 बजे होने वाली शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केवल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ लेने की बात राजभवन को भेजी गई वही जब उत्तराखंड के तमाम नेताओं ने मनुहार पूरी कर ली तब बीजेपी के आलाकमान ने कमान संभाली गृहमंत्री अमित शाह ने बाकायदा इन नाराज मंत्रियों को फोन किए जिसके बाद 3:30 बजे के बाद जिताना तमाम नेता माने और शपथ लेने 4:30 बजे राजभवन पहुंचे कुल मिलाकर अगर अमित शाह इस पूरे मामले को अपने हाथ में ना लेते तो आज पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट मंत्री मंडल में चार मंत्री तो शपथ में शामिल नहीं होते।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *