उत्तराखंड में कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु डीजीपी ने लिया मां गंगा का आशीर्वाद……..

हरिद्वार: कांवड़ मेले की तैयारियों को परखने हरिद्वार पहुंचे डीजीपी दीपम सेठ ने हर की पैड़ी पर मां गंगा जी का पूजन कर सकुशल मेला सम्पन्न कराए जाने के लिए मां गंगा का आशीर्वाद लिया। हर की पैड़ी पहुँचने पर डीजीपी दीपम सेठ का गंगा सभा के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। गंगा पूजन के बाद डीजीपी ने हर की पैड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और मातहतों को निर्देश दिए कि कावड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों से पुलिसकर्मी शालीनता से पेश आएं।

निरीक्षण के बाद डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि कावड़ मेले को सकुशल और निर्विघ्न सम्पन्न कराना ही पुलिस का एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। मेले के दौरान उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी डीजीपी ने दिए।इस दौरान उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *