उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर निगरानी के लिए बढ़ाई जाएंगी ड्रोन की संख्या, हरिद्वार से नारसन बार्डर तक रहेगी नजर…….

हरिद्वार: रुड़की से खबर है कि आगामी कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरों की संख्या बढ़ा रहा है। पिछले वर्ष जहाँ पाँच ड्रोन कैमरे इस्तेमाल किए गए थे वहीं इस वर्ष इनकी संख्या दस कर दी गई है। हरिद्वार से नारसन बॉर्डर तक ड्रोन कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने इसकी पुष्‍टि की है।

इस बार कांवड़ यात्रा में संदिग्धों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों की संख्या बढ़ाएगी जाएगी। इस बार ड्रोन कैमरों की संख्या पांच से बढ़ाकर 10 की गई है। हरिद्वार से लेकर नारसन बार्डर तक जगह-जगह ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी।

11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस की तरफ से डायवर्जन प्वाइंट चिन्हित कर इनकी सूची तैयारी कर ली गई है। साथ ही जिन प्वाइंटों पर बेरिकेटिंग लगाई जानी है। जहां पर पुलिसकर्मियाें की तैनाती होनी है।

इन सभी प्वाइंटों की सूची अधिकारियों के पास पहुंच चुकी है। कांवड़ यात्रा में पुलिस का पूरा फोकस सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर रहेगा। इसे लेकर पुलिस ने इस बार निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की संख्या बढ़ा दी है।

पिछले साल कांवड़ यात्रा में हरिद्वार की हरकी पैड़ी से लेकर नारसन बार्डर तक पांच ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही थी। इस बार कांवड़ यात्रियाें की संख्या अधिक होने के चलते पुलिस ने ड्रोन कैमरों की संख्या बढा़कर 10 कर दी है। इस बार 10 ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *