उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पड़ाव पीपलकोटी क्षेत्र में भारी बारिश का कहर आया सामने। कई गाड़ियां भी मलबे में दब गई…….
जोशीमठ: बद्रीनाथ के पड़ाव पीपलकोटी क्षेत्र में बादल फटने का वीडियो आया सामने। कई गाड़ियां भी मलबे में दब गई। यहां पीपलकोटी नाला उफान पर होने से हाइवे में खडे वाहन मलबे में दब गए।