उत्तराखंड की राजधानी में जाम से निपटने के लिए बनेंगी अंडरग्राउंड रोड और पार्किंग,समझिए पूरा प्लान…….

देहरादून: राजधानी में अंडरग्राउंड रोड के साथ अंडरग्राउंड पार्किंग निर्माण के भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इसकी संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए गए

देहरादून में अंडर ग्राउंड रोड और पार्किंग के निर्माण पर सरकार फोकस करने जा रही है। शासन ने इसके लिए लोक निर्माण विभाग को फिजिबिलिटी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दे दिए हैं। दरअसल,राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। इसी दबाव को कम करने के लिए रिस्पना और बिंदाल ऐलिवेटेड रोड के साथ रिंग रोड परियोजना पर भी काम चल रहा है।

इसके अलावा भी ट्रैफिक को संभालने के लिए दूसरी सड़कों की जरूरत महसूस हो रही है। खासतौर पर दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद देहरादून में दिल्ली एनसीआर से भारी ट्रैफिक आने का अनुमान है। इसे देखते हुए अब देहरादून में सड़कों की नई संभावनाएं तलाशी जा रही हैं, जिसमें अंडर ग्राउंड सड़क की योजना भी है। लोनिवि सचिव डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि लोनिवि के अफसरों को इस संदर्भ में फिजिबिलिटी सर्वे करते हुए रिपोर्ट देने को कहा गया है।

राजधानी में अंडरग्राउंड रोड के साथ अंडरग्राउंड पार्किंग निर्माण के भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इसकी संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए गए हैं। शासन की ओर से इसके लिए भी लोनिवि से फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी गई है। ट्रैफिक के साथ ही पार्किंग भी देहरादून में बड़ी समस्या है। ऐसे में इन दोनों पर ही उत्तराखंड सरकार विशेष फोकस करने जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *