उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा में बदलाव, ITBP ने IRB को सौंपा जिम्मा…….

देहरादून: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया है. शीतकाल में धाम की सुरक्षा संभालने वाली ITBP ने अब यह जिम्मेदारी इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) को सौंप दी है. ITBP ने कठिन मौसम में भी सुरक्षा सुनिश्चित की और अब यात्रा सीजन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी IRB निभाएगी।

उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था में बुधवार एक अहम बदलाव हुआ है. हर साल की तरह इस बार भी शीतकाल में धाम की सुरक्षा का जिम्मा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने संभाला था, लेकिन अब कपाट खुलने के साथ यह जिम्मेदारी इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) को सौंप दी गई है।

शीतकाल में बद्रीनाथ धाम के कपाट छह महीने के लिए बंद हो जाते हैं और इस दौरान क्षेत्र में भारी बर्फबारी व बेहद कठिन परिस्थितियां होती हैं. इन हालातों में ITBP के जवान यहां सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं और पूरे समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हैं।

बुधवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं, तब सुरक्षा की कमान IRB ने संभाल ली है. सीमाद्वार यूनिट के ITBP जवानों ने एक औपचारिक प्रक्रिया के तहत IRB को चार्ज सौंपा. अब यात्रा काल के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा जिम्मा IRB पर रहेगा।

ITBP ने IRB को चार्ज सौंपा।
इस सुरक्षा हस्तांतरण का मकसद यह है कि धाम की सुरक्षा व्यवस्था पूरे साल व्यवस्थित बनी रहे. ITBP ने शीतकाल में जहां विपरीत परिस्थितियों में भी सेवा दी, वहीं अब IRB यात्रा काल में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. धाम प्रशासन और स्थानीय लोगों ने ITBP के कार्य की सराहना की और IRB के सफल कार्यकाल की कामना की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *