उत्तराखंड में भी खुल सकते है 1 जुलाई से स्कूल ,सरकार ले सकती है बड़ा फैसला ,यू पी पहले ही स्कूल खोलने के दे चुका है आदेश….
देहरादून : उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में स्कूल खोलने का फैसला ले लिया है और उसके बकायदा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं ऐसे में अब उत्तराखंड में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर शिक्षा विभाग एक जुलाई से स्कूल खोलने के पक्ष में है। हाल में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में जब मंत्री ने पूछा अधिकारियों से स्कूल खोलने को लेकर उनका क्या सुझाव है तो तमाम अधिकारियों ने एक सुर में स्कूल खोलने की पैरवी की शिक्षा मंत्री पांडे इस मामले में मुख्यमंत्री तीरथ रावत से वार्ता के बाद अंतिम निर्णय लेंगे। शिक्षा मंत्री ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
कोरोना में लगातार कमी को देखते हुए अधिकारियों ने मंत्री से एक जुलाई से स्कूल खोलने की सिफारिश की। सूत्रों के अनुसार, बैठक में अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के मानकों का पालन करते हुए स्कूल खोले जा सकते हैं।
स्कूलों में 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ज्यादा समय स्कूल बंद रहना छात्र हित में नहीं है। इस पर सीएम से बातचीत और निर्देश के बाद निर्णय ले लिया जाएगा।