उत्तराखंड में धामी कैबिनेट की बैठक आज बैठक में एक दर्जन से अधिक रखे जाएंगे प्रस्ताव, आबकारी नीति पर हो सकता हैं फैसला…….
देहरादून: बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही विभिन्न विभागों के प्रस्ताव आएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी बैठक। सचिवालय में दोपहर करीब 12.30 बजे शुरू होगी बैठक।
उत्तराखंड सरकार की आज कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों के बीच सबसे ज्यादा निगाह प्रस्तावित आबकारी नीति 2025 26 पर है।
इस वर्ष सरकारी नीति में संचालित हो रहे प्रदेश भर के शराब ठेके के लिए संचालन लॉटरी द्वारा होना है या बीते वर्ष की तरह रिन्युवल होना है इस पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।जानकार बताते है कि रिन्युवल होना लगभग तय है।क्योंकि तर्क ये दिया जा रहा है कि ठेका आवंटन के लिए लॉटरी कराने का समय नहीं बचा है।
आबकारी नीति को बेहद गोपनीय रखा गया है चर्चा है कि दो लोगों के (सरकारी,प्राइवेट) अलावा किसी को इसकी कोई जानकारी तो दूर बिंदु तक नहीं पता है।कल अवकाश के दिन एक शानदार इलाके में बनी कोठी में लगभग इसे अंतिम रूप दे दिया गया है।
चर्चा इस बात की भी प्रबल है कि fl 2 की पूर्ववत व्यवस्था भी जारी रह सकती है हालांकि इसके ऊपर एक सुपर fl 2 का भी बहुत तेजी से अलग अलग तरह से चर्चा हो रही है बरहाल अभी ये सब चर्चा मात्र है जब तक आधिकारिक रूप से इसे अंतिम रूप न दिया जाए।