उत्तराखंड में पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने की तैयारी शुरू, दौरे के पीछे है ये खास वजह…….

देहरादून: डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सीमांत क्षेत्र के वाइब्रेंट विलेज हर्षिल में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फरवरी में कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम के दौरान हर्षिल घाटी में सेना, आईटीबीपी, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान और पर्यटन विभाग की ओर से सीमांत क्षेत्र के लिए ट्रेकिंग अभियान सहित माउंटेन बाइक, एटीवी और आरटीवी रैलियों का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही मुखबा में शीतकालीन पर्यटन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री के मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सेना, आईटीबीपी और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इसमें प्रस्तावित कार्यक्रम के रूपरेखा के साथ ही सुरक्षा प्लान, यातायात, पार्किंग व्यवस्था और प्रचार-प्रसार कार्य योजना पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सीमांत क्षेत्र के वाइब्रेंट विलेज हर्षिल में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही है।

मुखबा में पार्किंग व रास्तों के निर्माण तथा सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा राज्य के शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इसलिए सभी विभाग मुख्यालय स्तर से समन्वय बनाकर सभी तैयारियां निश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने बीआरओ और लोक निर्माण विभाग को कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं कहा कि समय से पहले ही सभी प्रकार की कमियों को पूरा कर लिया जाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *