उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर किसी भी जानकारी पर प्रति क्रिया देने या साझा करने से पहले सत्यापित करें, अफवाहों से बचें…….
देहरादून: हाल ही में आए भूकंपों के मध्यनजर फर्जी खबरें और अफवाहें तेजी से फैल सकती हैं, जिससे अनावश्यक रूप से घबराहट पैदा हो सकती है। जिम्मेदार नागरिक बने, सोशल प्लेटफॉर्म पर कोई भी जानकारी साझा करने से पहले विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी सत्यापित करें। उत्तरकाशी पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर रही है, भ्रामक व असत्यापित खबर फैलाकर लोगों मे अनावश्यक भय का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।
आधिकारिक स्रोतों का अनुसरण करें-
▪️भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)
▪️ पुलिस-प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल।
फर्जी खबरों से सावधान रहें
▪️अपुष्ट/भ्रामक सूचना से सावधान रहें।
▪️ सोशल प्लेटफार्म पर प्राप्त किसी भी जानकारी पर प्रति क्रिया देने से पहले यह सुनिश्चित करें कि जानकारी वर्तमान है या पुरानी, तारीख और समय की जाँच अवश्य करें।
▪️फर्जी खबरों के संकेत जैसे व्याकरण संबंधी त्रुटियाँ और विरोधाभासी जानकारियों पर जरूर ध्यान दें।
किसी भी आपात स्थिति में निम्न दूरभाष नम्बर व व्हाट्सएप के माध्यम से सम्पर्क करें-
जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्त्तरकाशी-
01374-222126 (टोलफ्री 1077), 222722, मो0 7500337269
पुलिस कन्ट्रोल रूम- 112/9411112976
अग्निशमन केन्द्र-7055988055