उत्तराखंड में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने किया मसूरी-धनोल्टी का रुख, चकराता में भी उमड़े सैलानी, देखे तस्वीरें…….

देहरादून: बुरांशखंडा में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। स्थानीय लोगों और सैलानियों के चेहरे खिल गए। चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की चौथी बर्फबारी हुई।

रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख करना शुरू कर दिया। मसूरी में बारिश के साथ बर्फ के हल्के फाहे पड़ने से ठंड बढ़ गई। धनोल्टी और बुरांशखंडा में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। स्थानीय लोगों और सैलानियों के चेहरे खिल गए। उधर, मौसम खराब होने से बुरांशखंडा में दस घंटे बिजली गुल रही।

वहीं, चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की चौथी बर्फबारी हुई। इस दौरान क्षेत्र में मौजूद पर्यटकों ने आसमान से गिर रही बर्फ की फुहारों का खूब लुत्फ उठाया। उधर बर्फबारी की खबर के साथ ही आसपास के शहरों व राज्यों से भारी संख्या में पर्यटकों का चकराता पहुंचना शुरू हो गया है।

मसूरी होटल जीएम विनोद कुदेसिया ने बताया कि बर्फ पड़ने से बड़ी संख्या में सैलानी धनोल्टी और कद्दूखाल पहुंचे। बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया।

धनोल्टी में बर्फबारी के बाद शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। धनोल्टी निवासी कुलदीप नेगी ने बताया कि बर्फबारी के बाद धनोल्टी क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है, लेकिन बर्फबारी पर्यटन के साथ ही किसानों के लिए अच्छी है।

चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्र लौहारी, लोखंडी, आसमाड़, देवबन, दुरानी, कावतालानी, कशमोई डांडा, मोईला टॉप आदि पहाड़ियों पर सीजन की चौथी बर्फबारी हुई।

पिछले दो दिनों से लगातार मौसम खराब होने व बूंदा-बांदी की स्थिति को देखते हुए आसपास के निवासियों को इस बात का पूरा आभास था कि चकराता में किसी भी समय बर्फबारी हो सकती है। इस कारण ऊंचाई वाले तमाम इलाकों में पहले से ही पर्यटक मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *